मुजफ्फरपुर. जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षक आवासीय ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपना प्रमाणपत्र इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे हैं. इस कारण ट्रेनिंग के लिए तैयारी की जाने वाली सूची में फिर से उन शिक्षकों का नाम शामिल हो जा रहा है. विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जो शिक्षक आवासीय प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे, उन्हें अपना प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपडेट कर देना है. इसके बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किये हैं. 24 घंटे के भीतर इन शिक्षकों को अपना प्रमाणपत्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. प्रमाणपत्र अपलोड नहीं करने वालों में मोतीपुर के आठ, कटरा के दो, कुढ़नी के दो, कांटी व मड़वन के एक-एक शिक्षक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है