सेवाकालीन ट्रेनिंग में शिक्षकों की तीन बार लगेगी हाजिरी
सेवाकालीन ट्रेनिंग में शिक्षकों की तीन बार लगेगी हाजिरी
=चुने गये शिक्षक को कम से कम एक सप्ताह पूर्व दी जायेगी जानकारी
मुजफ्फरपुर.
सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवाकालीन ट्रेनिंग में उपस्थिति के बाबत शिक्षा विभाग ने नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं. अब सेवाकालीन ट्रेनिंग में प्रत्येक शिक्षक की दिन में तीन बार बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी. इसी आधार पर ट्रेनिंग पूरा करने पर शिक्षकाें को प्रमाणपत्र मिलेगा. अपर मुख्य सचिव डाॅ एस. सिद्धार्थ ने इसका पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि अब शिक्षकों को अपने पदस्थापना वाले जिले में ही ट्रेनिंग दी जायेगी. जिन शिक्षकों का नाम ट्रेनिंग के लिए सूची में शामिल होगा, उन्हें कम से कम एक सप्ताह पूर्व इसकी सूचना दे दी जायेगी.उपस्थिति दर्ज कराने के बाद चले जाते हैं शिक्षक
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि इस आदेश का सख्ती से अनुपालन करना है. बता दें कि शिक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि सेवाकालीन ट्रेनिंग के दौरान कई संस्थानों में शिक्षक एक बार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद चले जाते हैं. साथ ही आवासीय प्रशिक्षण होने के बाद भी संबंधित संस्थानों में नहीं ठहरते. ऐसे में ट्रेनिंग प्रभावित होती है. इसके मद्देनजर विभाग ने प्रत्येक दिन तीन बार बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है