ऑनलाइन हाजिरी पर शिक्षकों ने जतायी आपत्ति, आंदोलन की तैयारी

ऑनलाइन हाजिरी पर शिक्षकों ने जतायी आपत्ति, आंदोलन की तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:02 PM

मुजफ्फरपुर.

दामुचक स्थित शिक्षक संघ भवन में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष अभय कुमार निर्भय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कहा कि एक रणनीति के तहत समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द कदम उठाये जायेंगे. प्रधान सचिव पवन कुमार प्रतापी ने कहा कि सरकार की ओर से ऑनलाइन हाजिरी जैसे फरमान निकालकर शिक्षकों प्रताड़ित करने का प्रयास जारी है, जबकि सरकार द्वारा ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए शिक्षकों को कोई उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है. अगर सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम बंद नहीं करती है, तो शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. जिला संघ की बैठक के बाद सभी संघीय पदाधिकारी वरिष्ठ संरक्षक सदस्य रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शिक्षा भवन जाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ (स्थापना) से मिलकर नए निर्वाचित पदाधिकारियों से भेंट कर सभी से परिचय कराया. इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णनंदन झा, वरीय उपाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव, सुरेन्द्र, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सुमन, रामनरेश ठाकुर, हेमन्त, उप प्रधान सचिव अखिलेश पाठक, योगेन्द्र बैठा, सचिव सुनयना, खुर्शीद आलम सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version