कक्षा में शिक्षक की तबीयत बिगड़ी, इलाज के समय दम तोड़ा
कक्षा में शिक्षक की तबीयत बिगड़ी, इलाज के समय दम तोड़ा
मुजफ्फरपुर शहर के बैरिया के निवासी थे राजकुमार पटना में डॉक्टरों ने ठंड लगने से ब्रेन स्ट्रोक होने की बात कही प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, गायघाट के प्रखंड शिक्षक और बैरिया मुजफ्फरपुर निवासी राजकुमार (43) की ठंड लगने से शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गयी. बताया गया कि 15 जनवरी को करीब साढ़े 11 बजे उनकी तबीयत कक्षा संचालन के दौरान बिगड़ गयी. इसकी सूचना छात्रों ने प्रधानाध्यापक मनोज कुमार को दी गयी. प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक उन्हें कार्यालय कक्ष में लेकर आये़ कुर्सी पर बैठाने के दौरान वे मूर्छित होने लगे. आनन-फानन में शिक्षकों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. शिक्षकों ने तुरंत उन्हें मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया़ आइसीयू में इलाज शुरू किया गया़ परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाकर भर्ती कराया़ वहां डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि ठंड लगने से ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने अगस्त 2014 में विद्यालय में योगदान दिया था़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि वे काफी मिलनसार थे़ साथ ही बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय थे. शिक्षक अमरनाथ सिंह, राकेश सिंह, ओम प्रकाश, राजीव कुमार, अंजय पटेल, अशोक कुमार, सुनील राय, उमेश यादव, अमित कुमार आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है