19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को कल से पांच काउंटर पर मिलेगा रिजल्ट कार्ड

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को कल से पांच काउंटर पर मिलेगा रिजल्ट कार्ड

शिक्षा विभाग ने जारी किया शिड्यूल, रोल नंबर के अनुसार अभ्यर्थियों को आवंटित किया गया काउंटर

मुजफ्फरपुर.

स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सोमवार से रिजल्ट कार्ड दिया जाएगा. इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से शिड्यूल तैयार किया गया है. पानी टंकी स्थित जिला स्कूल प्रांगण में 23 से 28 सितंबर तक शिविर लगाकर अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया जाएगा. डीइओ अजय सिंह ने बताया कि इसको लेकर पांच काउंटर बनाए गये हैं. प्रत्येक काउंटर पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुबह 11 बजे से संध्या चार बजे तक रिजल्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा. डीइओ ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भेजे गये पत्र के बाद यह शिड्यूल तय किया गया है.

कागजात की मूल प्रति दिखाने पर मिलेगा रिजल्ट कार्ड :

रिजल्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को कागजात की मूल प्रति लेकर आना होगा. डीइओ ने कहा कि अभ्यर्थियों को सक्षमता परीक्षा का प्रवेश पत्र, रिजल्ट की वेब प्रति, फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल कॉपी और फोटो कॉपी लेकर आना है. सभी कागजात स्वअभिप्रमाणित होना चाहिए. अभ्यर्थियों को फोटो कॉपी पर मैं अपना रिजल्ट पायी-पायी लिखकर प्रवेश पत्र पर दर्ज हस्ताक्षर जैसा ही हस्ताक्षर करना होगा. इसके बाद काउंटर से पावती रसीद मिलेगा. अपने रौल नंबर के सामने हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर दर्ज कर अभ्यर्थी रिजल्ट कार्ड प्राप्त करेंगे. प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को कहा गया है कि वे प्रतिदिन शिक्षा भवन से निर्धारित रौल नंबर के अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड प्राप्त करेंगे. साथ ही संध्या में वितरण के बाद इसकी रिपोर्ट और शेष रिजल्ट कार्ड कार्यालय में जमा करा देंगे.

रिजल्ट कार्ड वितरण का रोल नंबरवार है शिड्यूल :

काउंटर संख्या एक पर अलग-अलग दिन छठी से 12वीं तक का रिजल्ट कार्ड मिलेगा. वहीं शेष चारों काउंटर पर पहली से पांचवीं तक के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थी रिजल्ट कार्ड प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें