बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) ने सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में बैठक कर 11 अगस्त को होनेवाले शिक्षक महापंचायत की तैयारी पर चर्चा की. शिक्षकों व शैक्षणिक समस्याओं के समाधान के लिए संघ भवन में महापंचायत का आयोजन होना है. कार्यक्रम में शिक्षकों की ओर से पक्ष की भूमिका में विधायक मुन्ना यादव व निरंजन राय रहेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने प्रतिनिधि को शिक्षक महापंचायत में शामिल करने का आग्रह किया गया है. इस मौके पर शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं में प्रखंड व पंचायत शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति नहीं दिया जाना, राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार मामले में प्रोन्नति नहीं दिया जाना, पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं किया जाना, धरना- प्रदर्शन व निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों की वेतन कटौती के साथ दमनात्मक कार्रवाई करना, विद्यालय संचालन अनियमित होना, शिक्षा का निजीकरण किया जाना व बीपीएससी शिक्षकों को सेंट्रल से मैट्रिक्स के अनुसार वेतन भुगतान लागू किया जाना शामिल है. सचिव पवन कुमार ने कहा कि महापंचायत का द्वितीय चरण 18 अगस्त को पटना में होगा. बैठक में श्यामनंदन सिंह, ललन भगत, नागेंद्र राय, राजमोहन दास, अनिल, मो जाहिद हुसैन, केदार पासवान, पवन राम, अफराेज आलम, उमेश, डॉ पवन, शिव राम, संजीव रत्नाकर, रंधीर, विनोद व वैद्यनाथ राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है