शिक्षक ट्रांसफर के लिए मोबाइल से कर सकेंगे आवेदन

शिक्षक ट्रांसफर के लिए मोबाइल से कर सकेंगे आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:10 AM
an image

-बीपीएससी से नियुक्त व सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण के लिए व्यवस्था-शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए जारी किया दिशा-निर्देश

-ओटीपी से सत्यापन के बाद ही शुरू हो सकेगी आवेदन की प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर.

जिले के विभिन्न विद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग से पहले और दूसरे चरण में नियुक्त अध्यापकों और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि शिक्षक अपने मोबाइल से भी ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे. विभाग ने पोर्टल पर टीचर ट्रांसफर का विकल्प उपलब्ध करा दिया है. यहां ट्रांसफर अप्लीकेशन फॉर्म मेनू को क्लिक करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा. ओटीपी सत्यापन के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. शिक्षकों को कहा गया है कि यदि उनके प्रोफाइल में किसी प्रकार की त्रुटि प्रदर्शित हो रही हो तो वे जिला शिक्षा पदाधिकारी या डीपीओ स्थापना से संपर्क कर इसमें सुधार करा लें, क्योंकि इसी डाटा के आधार पर शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाना है. आवेदन के लिए कुल 15 दिनों का समय मिलेगा. पोर्टल सात से 22 नवंबर तक खुला रहेगा.

——–

स्थानांतरण के लिए हां या नहीं का विकल्प

नियमित व बीपीएससी से नियुक्त अध्यापकों को ई-शिक्षाकाेष पाेर्टल पर अपने टीचर आइडी से लॉगइन करने पर “क्या आप स्थानांतरण लेना चाहते हैं ” का विकल्प मिलेगा. जवाब में हां अथवा नहीं में से किसी एक विकल्प का अनिवार्य रूप से चयन करना हाेगा. नहीं विकल्प के चयन की स्थिति में कोई अन्य सूचना नहीं मांगी जायेगी. वहीं हां का विकल्प चुनने पर स्थानांतरण के लिए अन्य आवश्यक सूचनाएं पोर्टल पर दर्ज करनी होगी. इसी तरह सक्षमता उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों को पोर्टल पर लॉगइन कर स्थानांतरण के लिए विकल्प भरना अनिवार्य है. विकल्प नहीं देने की स्थिति में उनके वर्तमान पदस्थापन स्थान को गृह जिला मानकर कहीं पर भी पाेस्टिंग कर दी जायेगी.

इस प्रकार कीजिये आवेदन

इ.शिक्षा कोष पोर्टल पर टीचर आइडी पासवर्ड से लागइन करें. यहां टीचर ट्रांसफर के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर बायीं ओर तीन मेनू प्रदर्शित होगा. टीचर ट्रांसफर अप्लीकेशन फाॅर्म मेनू को क्लिक करते ही संबंधित शिक्षक के पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी जायेगा. ओटीपी सत्यापन करने के बाद पाेर्टल पर उपलब्ध प्रोफाइल व वर्तमान पदस्थापन का विवरण स्वत: प्रदर्शित हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version