24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ कलाम यूथ रत्न अवार्ड से सम्मानित होंगे शिक्षक विनय व अब्दुल कलाम

जमीन पर बैठ कर संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षक अब्दुल कलाम व शिक्षक विनय कुमार का नाम अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए चयन किया गया है.

कोलकाता में 27 व 28 जुलाई को डॉक्टर कलाम की पुण्यतिथि पर होगा समारोह मीनापुर : जमीन पर बैठ कर संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षक अब्दुल कलाम व शिक्षक विनय कुमार का नाम अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए चयन किया गया है. देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन चिन्हित एवं चर्चित लोगों को सम्मानित करेगा. मीनापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जगन्नाथ पकड़ी के शिक्षक विनय कुमार व पूर्वी चंपारण के तेतरिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय तेतरिया के शिक्षक अब्दुल कलाम को भी सम्मान के लिए चयन किया गया है. दोनों मीनापुर के टेंगरारी गांव के रहने वाले हैं. उनके शैक्षणिक व सामाजिक कार्य को देखते हुए 27 व 28 जुलाई 2024 को समारोह में सम्मानित होंगे, जो कोलकाता के विवेकानंद ऑडिटोरियम में होगा. इसमें 25 देशों के 300 से अधिक डेलिगेट शिरकत करेंगे. छात्र हित, विद्यालय हित और समाज हित में किये गये कार्य के लिए इन्हें सम्मानित किया जायेगा. समारोह में देश भर से अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाता है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मलेशिया, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश सहित विश्व के 25 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें