प्रार्थना में शिक्षक बच्चों को देंगे एइएस से बचाव की जानकारी

प्रार्थना में शिक्षक बच्चों को देंगे एइएस से बचाव की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 8:03 PM

:: 20 जून तक सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश :: जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी के बढ़ते प्रभाव एवं जिला में एइएस के 11 मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के अधिकारियों व कर्मियों को प्लान तैयार कर बचाव करने को कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रार्थना सभा के दौरान हर वर्ग कक्ष में बच्चों को एइएस के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आइसीडीएस एवं जीविका के द्वारा पंचायत व वार्ड में पूर्व की भांति गृह भ्रमण के कार्यक्रम को तेज करने व जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने का निर्देश मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बैठक के दौरान दिया. जिलाधिकारी ने 20 जून तक सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने व एइएस के प्रति सावधान, सजग, सतर्क रहने और सक्रिय एवं तत्पर होकर बच्चों के प्रति कार्य करने को कहा. डीएम ने एइएस को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की. बैठक में डीएम ने संध्या चौपाल में संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा गोद लिये पंचायत में निश्चित रूप से भाग लेने एवं जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया. कहा कि शनिवार के संध्या चौपाल में किसी भी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सावधान एवं सतर्क करते हुए कहा कि जिले में एइएस के आज के कठिन दौर में सभी डाॅक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें. पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने सिविल सर्जन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी की उपस्थिति, इलाज एवं दवा की व्यवस्था का औचक निरीक्षण, निगरानी करने एवं दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह सहित सदर अस्पताल के कई डॉक्टर तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शामिल हुए .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version