23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएड में टीचिंग-लर्निंग एप्टीट्यूड ताे लॉ की प्रवेश परीक्षा में रिजनिंग ने उलझाया

एमएड में टीचिंग-लर्निंग एप्टीट्यूड ताे लॉ की प्रवेश परीक्षा में रिजनिंग ने उलझाया

एक केंद्र पर एमएड और दो केंद्रों पर लॉ में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से रविवार को एक केंद्र पर एमएड व दो केंद्रों पर लॉ की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए विवि के परीक्षा भवन को जबकि, एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स के लिए आरडीएस कॉलेज व प्री लॉ के लिए आरबीबीएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया था. एमएड की परीक्षा में एक सौ बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गये. इसके प्रश्नों का स्तर कठिन था. टीचिंग लर्निंग एप्टीट्यूड व रिसर्च बेस्ड प्रश्न के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति से भी कई प्रश्न पूछे गये थे.

परीक्षा देकर निकले सीतामढ़ी के सुधांशु, पटना के सुमित व समस्तीपुर के साकेत ने बताया कि प्रश्नों का लेवल हाई था. इधर, एलएलबी में 75 वस्तुनिष्ठ व पांच सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये. सब्जेक्टिव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जलवायु परिवर्तन, चुनाव की प्रक्रिया पर टिप्पणी समेत कुल पांच प्रश्नों का उत्तर देना था. तीनों ही प्रवेश परीक्षा के लिए दो-दो घंटे का समय तय था. एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 494 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें से 387 परीक्षार्थी उपस्थित व 107 अनुपस्थित रहे. वहीं आरडीएस कॉलेज केंद्र पर एलएलबी के लिए आवंटित 1369 अभ्यर्थियों में से 1053 उपस्थित और 316 अनुपस्थित रहे. आरबीबीएम कॉलेज केंद्र पर प्री लॉ के लिए आवंटित 440 में से 358 उपस्थित और 82 अनुपस्थित रहे. लॉ के कई परीक्षार्थियों की परीक्षा विलंब होने के कारण छूट गयी ताे पुराना एडमिट कार्ड लेकर आने के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हाे गये.

लॉ में सीट से कम तो एमएड में अधिक अभ्यर्थी

लॉ में एलएलबी में करीब 12 सौ व प्री लॉ में आठ सौ से अधिक सीटें निर्धारित हैं. ऐसे में लॉ की प्रवेश परीक्षा में एलएलबी व प्री लॉ में सीट से कम अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. रिजल्ट के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में यह तय हो गया है कि इस बार कॉलेजों में लॉ के लिए निर्धारित सीटों से कम नामांकन होगा. वहीं एमएड के लिए कुल 150 सीटें निर्धारित हैं. इसके लिए दो गुना से अधिक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं. परिणाम इसी महीने जारी होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें