-यम हैं हम जैसे नुक्कड़-नाटक की होगी प्रस्तुति
-हेलमेट पहनेवाले की संख्या 70 प्रतिशत तक पहुंचीमुजफ्फरपुर.
ट्रैफिक पुलिस नुक्कड़ नाटक से लोगों को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक कर रही है. थानेदार अजय कुमार ने बताया कि अलग-अलग जिलों में नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहां की ट्रैफिक पुलिस से संपर्क साध कर पूरी योजना तैयार की जा रही है. इसके आधार पर नुक्कड़-नाटक के लिए स्लोगन लिखा जाएगा और पात्रों का चयन होगा. दूसरे जिलों में सबसे अधिक यम हैं हम नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस फिलहाल लोगों को जागरूक करने के लिए सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर स्पीकर के माध्यम से रिकॉर्डिंग बजाकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए अपील कर रही है.ट्रैफिक थानेदार ने यह भी बताया है कि पिछले साल जिले में ट्रैफिक सिग्नल की जो शुरुआत हुई है, इसके बाद शहर के लोगों में ट्रैफिक सेंस धीरे- धीरे सुधर रहा है. अब शहर में हेलमेट पहनने वालों की संख्या 70 प्रतिशत तक पहुंच गयी है. वहीं, 20 से 30 प्रतिशत लोग रेड लाइट जंप कर रहे हैं. गलत साइड में 15 से 25 प्रतिशत लोग अपनी गाड़ी को घुसाकर निकलते हैं. जिनका स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल रूप व सभी थाने की पुलिस ऑनलाइन चालान काट रही है. जिले में अधिकांश सड़क दुर्घटना ओवरटेकिंग, हाइस्पीड, गलत साइड में जाने से हो रही है. वहीं, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति जो हेलमेट नहीं पहने हैं, उसको हेड इंज्यूरी हो रही है तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है