एइएस को लेकर अस्पतालों में तैयारी की जांच के लिए टीम गठित

एइएस को लेकर अस्पतालों में तैयारी की जांच के लिए टीम गठित

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:05 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस वर्ष हिट वेव की आशंका काे लेकर अधिक संख्या में एइएस से बच्चे के पीड़ित हाेने की आशंका जतायी जा रही है. इसकाे लेकर तैयारियाें में काेई कमी नहीं रह जाये, इसके लिए जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी तक सभी आवश्यक दवाइयां और उपकरणाें की समुचित व्यवस्था कर लेने का आदेश दिया गया है. अस्पतालों में तैयारी को लेकर जांच के लिए राज्यस्तर पर टीम का गठन किया गया है. दाे बार पहले ही असेस्मेंट किया जा चुका है. तीसरी बार कमियाें की फिर से जांच की जायेगी. प्रखंड स्थित पीएचसी में एइएस बीमार बच्चों के इलाज में कोई कमी नहीं रहे, इसकी निगरानी के लिये यूनिसेफ और डब्लुएचओ को लगाया गया है. यह संस्था प्रखंडों में जाकर पीएचसी में जो गैप असेसमेंट होंगे उन्हें पूरा करेगी. स्वास्थ्य मुख्यालय ने 19 अस्पतालों की व्यवस्था का आकलन (गैप असेसमेंट) कराने का निर्देश दिया है. इसमें सरकारी अस्पतालों में क्या व्यवस्था है, और क्या होनी चाहिए, इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version