20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय रूट पर बस चलाने के लिए जांच को बनी टीम

तय रूट पर बस चलाने के लिए जांच को बनी टीम

– दिल्ली वाली बसों के साथ सामान्य बसों के परमिट की होगी जांच – लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर निर्देश मुजफ्फरपुर. दिल्ली जानेवाली बसों की जांच के साथ अब सभी बसों के रूट परमिट की जांच की जायेगी. इसको लेकर डीटीओ ने एमवीआइ व इएसआई की टीम का गठन किया है. शहर के चारों ओर से गुजर रही एनएच व उससे सटे ब्रांच रोड में बस के परमिट की जांच करेगी. लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर डीटीओ ने इस विशेष टीम का गठन किया है. सभी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर परिचालित बस द्वारा परमिट में लिखित रूट का उल्लंघन किया जाता है तो सख्ती से जुर्माना करें. अगर बार-बार ऐसा किया जाता हो तो संबंधित बस का परमिट रद्द कर देंगे. बसों के परमिट पर पूरा रूट अंकित होता है. उसके हिसाब से उसे चलना है. टीम में शामिल सभी पदाधिकारियों को एचएचडी मिल चुकी है. बस का नंबर डालते ही बस के बारे में सारी जानकारी उस डिवाइस में उपलब्ध हो जाती है. अगर पहले से चालान हुआ है, तो इसकी भी जानकारी मिल जायेगी. बस तय रूट में ठहराव स्थल के अतिरिक्त कहीं रूकती है तो इस पर भी कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि कई बार बसों द्वारा टाइमिंग पकड़ने व यात्री को बस में चढ़ाने को लेकर उसकी स्पीड बढ़ा दी जाती है जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है. हाल ही में तीन दर्जन से अधिक दिल्ली व अन्य लंबी दूरी की बसों की औचक जांच में करीब 15 लाख रुपये का जुर्माना किया गया था. कई बार बस चालक जल्दी भागने के चक्कर में शॉर्टकट रूट का सहारा लेते हैं जो नियमसंगत नहीं है. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि बसों के परमिट व रूट की जांच नियमित प्रक्रिया है, लेकिन बीते कुछ दिनों में हुए सड़क हादसों को लेकर विशेष रूप से जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें