Muzaffarpur News : उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एनटीपीसी कांटी ने सामाजिक दायित्व मद के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की. एनटीपीसी कांटी के परियोजना प्रमुख मधु एस ने हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुआत की. यह अनूठा कदम एनटीपीसी के मुजफ्फरपुर स्थित 390 एमडब्ल्यू क्षमतावाले कांटी पावर प्लांट में पहली बार लागू किया गया है. इस चलित स्वास्थ्य सेवा का संचालन आसपास के प्रभावित 42 ग्राम में किया जाएगा.
Muzaffarpur News : दस हजार ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
करीब दस हजार ग्रामीणों को इससे लाभ मिलेगा. यह मोबाइल मेडिकल यूनिट हर दिन एक गांव में जा कर वहां की गर्भवती महिला व नवजात की जांच करेगी. किसी भी गांव में जाने से पूर्व ही उस गांव के प्रतिनिधि को इसकी जानकारी दी जाएगी. गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु को दवाई, जांच, प्रोटीन पाउडर सहित अन्य जरूरी चीजें निशुल्क मुहैया होंगी. मोबाइल यूनिट में एक पुरुष और एक महिला डॉक्टर, एक नर्स, दो पैरामेडिकल स्टाफ व एक ड्राइवर रहेंगे. परियोजना प्रमुख ने यह जानकारी दी. इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक (ओ एंड एम) तापस, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) महेश कुमार सुथार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.