छठवीं राष्ट्रीय सेस्टोबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना

6 से 8 दिसंबर तक पंजाब के सुनम उधम सिंह वाला में आयोजित छठवीं राष्ट्रीय सीनियर और जूनियर सेस्टोबाल (बालक व बालिका) चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम पटना से हिमगिरि एक्सप्रेस से प्रस्थान की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:12 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

6 से 8 दिसंबर तक पंजाब के सुनम उधम सिंह वाला में आयोजित छठवीं राष्ट्रीय सीनियर और जूनियर सेस्टोबाल (बालक व बालिका) चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम पटना से हिमगिरि एक्सप्रेस से प्रस्थान की. गुरुवार को सुनम उधम सिंह वाला पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रौशन कुमार को दल प्रबंधक बनाया गया है. सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डाॅ. राजीव व महासचिव अखिलेश मणि ने बिहार टीम के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. यह जानकारी सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश ने दी. टीम प्रभारी सूरज कुमार को बनाया गया है.

बिहार टीम बालिका वर्ग : खुशी, हर्षिता, अनुराधा, सृष्टि, सोनाली, सलोनी, आस्था, अंतरा, नेहा, ब्यूटी, अलीशा, काजल, अमृता, रागिनी तन्नू व प्रीति शामिल हैं.

बालक वर्ग: अभिषेक, आर्या, सौरभ, गुंजन, शांतनु, अमन, बलवंत, अनुराग, दीपांशु, सूरज, प्रेम, आदित्य, शिवम, आदित्य राज, पवन, बॉबी, आदित्य कुमार, धर्म, अर्नव, गौतम, अरबाज व अनिकेत शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version