पीएम की सभा में तैनात रहेगी डॉक्टरों की टीम
पीएम की सभा में तैनात रहेगी डॉक्टरों की टीम
मुजफ्फरपुर. पीएम मोदी के 13 मई के आगमन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के तीन एंबुलेंस उनकी रैली में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम भी रहेगी. यह निर्णय गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने बैठक कर लिया. हालांकि इसकी विस्तारित बैठक शुक्रवार को की जायेगी, जिसमें डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि पीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा हुआ है. विभागीय निर्देश के अनुसार हमलोगों ने बैठक कर फिलहाल तीन एंबुलेंस रखने का निर्णय लिया है. एंबुलेंस में डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ भी रहेंगे. इसके अलावा अलग से डॉक्टरों की टीम भी रहेगी. सीएस ने बताया कि पीएम की सभा को लेकर सदर अस्पताल भी सभी डाॅक्टर और पारामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है