फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए टीम कोलकाता गयी
26 से 30 दिसंबर तक पीएल रॉय इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में 7वीं नेशनल सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप के लिए बिहार से 70 सदस्यीय टीम कोलकाता रवाना हुई.
मुजफ्फरपुर. 26 से 30 दिसंबर तक पीएल रॉय इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में 7वीं नेशनल सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप के लिए बिहार से 70 सदस्यीय टीम कोलकाता रवाना हुई. इसमें मुख्य कोच शिहान राहुल श्रीवास्तव, कोच शिल्पी सोनम, मैनेजर प्रियंका सिंह, टीम कोच सूरज पंडित, टीम मैनेजर आशिफ अनवर, सुनील कुमार व अमन राज गये हैं. टीम को मुख्य संरक्षक सह पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम के बधाई दी है. टीम में सब जूनियर सावी सिंह, नंदिनी, अनन्या श्रीवास्तव, कश्यप कौशिक, प्रीतम सिंह, सूर्यांश देव मेहता, शाश्वत कौशिक, अली हसन, आयुष, मुदस्सिर अहमद, हाज़िक शमी, मयंक प्रभात, अद्वितीय अंश व रिधान झा के अलावा सीनियर- उपासना आनंद, तन्नु श्री, रुबीना, स्नेहा, ज्योति, नीतू, नासिर फिरोज, दीपक, रोहित प्रजापति, काशिफ हुसैन, नितेश, सूरज, कुमार, हिमांशु राज, उमंग, हर्ष रंजन, आदित्य राज, शिवशंकर, मजहर अंसारी व सन्नी गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है