डेंगू मरीजों का ऑडिट करने अगले माह आयेगी टीम

डेंगू मरीजों का ऑडिट करने अगले माह आयेगी टीम

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:32 PM

मुजफ्फरपुर. हर वर्ष डेंगू के बढ़ रहे मामले से चिंतित सरकार अब इसका ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. इसकाे लेकर राज्य सरकार ने एक गाइडलाइन जारी करते हुए अगले माह टीम आने की बात कही है. इसमें जिला व राज्य के विशेषज्ञ शामिल रहेंगे. ऑडिट टीम आने की बात अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अशाेक कुमार ने सभी सिविल सर्जन काे पत्र भेज कर कहा है. कहा है कि वर्ष 2023 और 2024 में जिलावार कितने पाॅजिटिव मरीज मिले. इनमें किस स्थान पर अधिक संख्या में मरीज मिले हैं. उस इलाके में पर्यावरण की स्थिति, पीने की पानी की स्थिति, गंदगी, साफ-सफाई समेत अन्य कई बिंदुओं पर जांच की जाएगी. इसके अलावे जिले में कुल कितने मरीजाें की जांच हुई, इसमें कितने पाॅजिटिव हुए, उसमें माैत कितने की हुई. मरने वाले मरीजाें का भी ऑडिट कराने की बात कही गयी है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने बताया कि जिले में इस वर्ष 19 डेंगू पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें अभी तक किसी की माैत नहीं हुई है. इसमें सबसे अधिक मुशहरी पीएचसी में सबसे अधिक पाॅजिटिव मरीज मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version