एचएमपीवी वायरस निगरानी के लिये बनेगी तकनीकी कमेटी

एचएमपीवी वायरस निगरानी के लिये बनेगी तकनीकी कमेटी

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:12 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के संबंध में सूबे के सभी राज्यों को जागरूकता के लिये निर्देश जारी किया है. साथ ही ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस पर निगरानी के लिये एक तकनीकी कमेटी बनाने की बात कही है. कमेटी संक्रमण के रोकथाम, बचाव, जागरूकता और कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार करेंगे. कमेटी में एक संचालक और चार सदस्य रहेंगे. यह तकनीकी कमेटी वायरस के संबंध में समय-समय पर अपना मत स्वास्थ्य विभाग को देगी. वहीं सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी वायरस) से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है. वायरस को लेकर सतर्कता बरतने और तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी के बाद से ही किसी भी प्रकार के आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version