Loading election data...

चाकू से गोदकर किशोरी की हत्या, शव पोखर में फेंका

पारू थाना क्षेत्र के एक गांव के चंवर में एक 16 वर्षीया किशोरी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी और अर्धनग्न शव पोखर में फेंक दिया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:24 PM

किशोरी के शरीर पर लगभग 50 जगह चाकू गोदा गया था घटना की रात किशोरी की मां एवं बहन कहीं बाहर गयी थी चंवर की तरफ गये लोगों का खून व बाल गिरा देख गहराया शक किशोरी की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने : थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के एक गांव के चंवर में एक 16 वर्षीया किशोरी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी और अर्धनग्न शव पोखर में फेंक दिया गया़ घटना की सूचना मिलते ही सरैया एसडीपीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष मोनू कुमार, दारोगा पुलकित कुमार घटनास्थल पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया. घटनास्थल पर खोजी कुत्ता को बुलाकर जांच की गयी़ साथ ही क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के जांच अधिकारियों ने भी जांच की़ मामले में थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि किशोरी की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. हत्या के आरोपियों को पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अभी तक परिजन की ओर से किसी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. रात साढ़े आठ बजे के बाद से गायब थी किशोरी जानकारी के अनुसार, किशाेरी रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद से ही घर से गायब थी. उसकी मां एवं बहन कहीं बाहर गयी थी. पिता ने किशोरी की खोज रात में ही शुरू कर दी, मगर वह नहीं मिली. इसी बीच सुबह कुछ किसान चंवर की तरफ गये तो देखा कि एक जगह खून का धब्बा एवं सिर का बाल गिरा हुआ है़ जहां हत्या की गयी थी, वहां से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर घसीटते हुए शव को पोखर में ले जाकर फेंक दिया गया था. उसके बाद किसान उसी आधार पर शव के नजदीक पहुंच गये. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. हत्या चाकू से बहुत ही बेरहमी से की गयी थी. शरीर पर लगभग 50 जगह चाकू गोदा गया था. इतना ही नहीं गुप्तांग को भी चाकू से गोद दिया गया था. मां का आरोप : गांव का लड़का शादी कराने का दे रहा था दबाव किशोरी (मृतक) की मां ने बताया कि गांव के ही एक लड़का द्वारा मुझ पर हमेशा दबाव दिया जा रहा था कि हमारी शादी तुम अपनी पुत्री से करा दो़ हम तुम्हारी पुत्री के नाम पर अपने हिस्से की दो बीघा जमीन रजिस्ट्री कर देंगे़ मेरे पास दो ट्रैक्टर है़ उसमें से एक ट्रैक्टर तुम्हारी पुत्री के नाम पर कर देंगे़ मगर वह लड़का दूसरे समुदाय का था़ इसलिए हम अपनी पुत्री की शादी करने से इंकार कर दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version