बारिश में दोस्तों के साथ नहा रहा किशोर ठनका की चपेट में आया, मौत

सरैया थाना क्षेत्र की बसंतपुर उत्तरी पंचायत के दामोदर छपरा गांव में शनिवार की दोपहर घर के पास बारिश में स्नान करने के क्रम में ठनका की चपेट में आने से किसान सुनील साह के पुत्र समर कुमार (13) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:34 PM

दामोदर छपरा गांव में हुई घटना, बाल-बाल बचे अन्य किशोर कोल्हुआ अशोक स्तंभ परिसर में ठनका से तीन लोग बचे प्रतिनिधि सरैया थाना क्षेत्र की बसंतपुर उत्तरी पंचायत के दामोदर छपरा गांव में शनिवार की दोपहर घर के पास बारिश में स्नान करने के क्रम में ठनका की चपेट में आने से किसान सुनील साह के पुत्र समर कुमार (13) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि समर स्कूल से घर आकर कुछ साथियों के साथ खुली जगह पर बारिश में स्नान कर रहा था. इसी बीच जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरने से किशोर बेहोश हो गया. आनन-फानन में सीएचसी सरैया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल पर जाकर जांच की़ सरकारी आदेशानुसार मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जायेगा. उधर, कोल्हुआ अशोक स्तंभ परिसर में बारिश के दौरान ठनका गिरने से तीन लोग बाल-बाल बच गये. अशोक स्तम्भ परिसर में तिरंगा फहराने के लिए बने इस्पात की ऊंची मीनार तड़ित चालक ने अपना कार्य कर ठनका के असर को कम कर दिया. बारिश के दौरान ड्यूटी कर रहे निजी सुरक्षा गार्ड विनय कुमार एवं एक महिला कर्मी कौशल्या देवी व एक ग्रामीण अखिलेश राम को ठनका का तेज झटका लगने से तीनों अर्ध मूर्छित हो गये.घटना से अफरातफरी मच गयी. बारिश के कारण परिसर में कोई पर्यटक उपस्थित नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version