चमकी बुखार से पीड़ित किशोरी अस्पताल में भर्ती
सकरा प्रखंड के सुंदरपुर गांव में मनीषा कुमारी (12) में चमकी बुखार का लक्षण पाया गया है. परिजन ने पीड़ित को इलाज के लिए शनिवार की शाम सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
सकरा़ प्रखंड के सुंदरपुर गांव में मनीषा कुमारी (12) में चमकी बुखार का लक्षण पाया गया है. परिजन ने पीड़ित को इलाज के लिए शनिवार की शाम सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. मनीषा सुंदरपुर गांव निवासी रामनाथ राय की पुत्री है. परिजन ने बताया कि दोपहर में उसे तेज बुखार हुआ. उसके बाद उसे चमकी आने लगी. रेफरल अस्पताल के चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है