प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के रसूलागंज मोर गांव स्थित पंचायत भनव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में जिउतिया पर्व को लेकर मंगलवार को स्नान करने के दौरान डूबने से एक 14 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी. बुधवार को गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. किशोरी की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मझौलिया गांव निवासी भूषण सहनी की पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मुस्कान अपनी मां के साथ जिउतिया पर्व को लेकर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गयी थी. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी. देर शाम तक शव नहीं मिला. इसके बाद बुधवार को गोताखोरों ने शव को पानी से बाहर निकाला. एसआइ नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. सरपंच प्रतिनिधि बबलू कुशवाहा ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी़ सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है