कमरे में मिला किशोर का शव , पिता बोले-हत्या हुई है

कमरे में मिला किशोर का शव , पिता बोले-हत्या हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:19 AM

-सदर थाना के बीबीगंज मोहल्ले की घटना

मुजफ्फरपुर.

सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ले में गुरुवार को किराये के कमरे में एक किशोर का शव मिला. घटना के बाद मौके पर लोग की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक किशोर की पहचान शेखपुर निवासी नवीन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र के रूप में की गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. वही परिजनों ने कहा कि उनके बेटे की हत्या की गयी है.वह घर में अकेले था. मृतक किशोर के पिता ने बताया कि बचपन से ही वहां यहां पर रह रहा था. उसकी पढ़ाई-लिखाई भी यही से हो रही थी. बेटी ने बताया कि भाई कॉल नहीं उठा रहा है. जिसके बाद उसके एक दोस्त से बात कर जानकारी ली गयी तो पता चला कि उसकी मौत हो गयी है. कमरा बाहर से बंद था. खोलकर देखा गया तो अन्दर में फंदे से लटका हुआ मिला. हमें आशंका है कि उसकी हत्या की गयी है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया एक कमरे में किशोर का शव के मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी. यह हत्या या आत्महत्या है,इसकी गुत्थी सुलझायी जा रही है.एफएसएल टीम भी जांच की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version