22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने युवक को मारीं तीन गोलियां, आक्रोशित लोगों ने दो बाइक फूंकीं

अपराधियों ने युवक को मारीं तीन गोलियां, आक्रोशित लोगों ने दो बाइक फूंकीं

गोली लगने से सहिलाबल्ली गांव निवासी संजय राय जख्मी एसकेएमसीएच में जख्मी भर्ती, पुलिस के खिलाफ आक्रोश घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के नया टोला चौक पर शुक्रवार की दाेपहर तीन बाइक से आये छह अपराधियों ने एक युवक को तीन गोलियां मार दी़ं इससे आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की दो बाइक जला दी़ घटना के बाद अफरातफरी मच गयी़ जख्मी युवक की पहचान सहिलाबल्ली निवासी संजय राय के रूप में की गयी है़ जख्मी संजय राय की पत्नी भागवती देवी ने बताया कि शुक्रवार को पुत्र पीयूष कुमार के साथ गांव के ही संजय राय के पुत्र सुधांशु कुमार ने मारपीट कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही पीयूष के पिता संजय राय चौक पर पहुंचे, जहां चार बाइक से आये करीब आधा दर्जन अपराधियों ने संजय राय के साथ पहले मारपीट की़ फिर गोली मार दी. दो गोलियां उसके सिर को छूती हुई गुजर गयीं. वहीं एक गोली उसके बांह में लगी. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी भागने लगे. इसके बाद आसपास के लोगों ने भाग रहे अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया. इससे भयभीत होकर अपराधी एक अपाचे और एक पल्सर-220 बाइक छोड़कर भाग निकले, जिसे लोगों ने आग के हवाले कर दिया. आनन-फानन में जख्मी संजय राय को परिजन एसकेएमसीएच लेकर चले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. सीमावर्ती क्षेत्र में हुई घटना की जानकारी मिलते ही रामपुरहरि थानाध्यक्ष ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं शाम को डीएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है़ दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ दीपावली के समय हुआ था विवाद बताया गया कि दीपावली के समय सुधांशु कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत गोलीकांड में घायल संजय राय की पत्नी ने हथौड़ी थाने में की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं शुक्रवार की घटना के बाद घायल संजय राय के दोनों पुत्रों प्रिंस और पीयूष को हथौड़ी पुलिस अपनी गाड़ी में इलाज के लिए शाम को अस्पताल ले गयी. वहीं दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद भय का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए आसपास के गांवों में छापेमारी की जा रही है. जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें