बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को मुख्यधारा में लाना राजद का लक्ष्य : तेजस्वी
मुजफ्फरपुर प्रवास के दूसरे दिन प्रतिपक्ष नेता ने की प्रेसवार्ता
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने लगातार दो दिनों तक जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से बात की है. वे अपनी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायेंगे और चुनौतियों का सामना डट कर करेंगे. कार्यकर्ताओं से बहुत सारे सुझाव मिले हैं, इसे अमल में लाया जायेगा. हमलोग घूम रहे हैँ और सभी से फीडबैक ले रहे हैं. पूरे बिहार में दो करोड़ 75 लाख परिवार हैं, जिनमें 94 लाख परिवार गरीब हैं. इन परिवारों की मासिक आय छह हजार से भी कम है, उन लोगों के लिए अलग से योजना बनानी है. उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करेंगे. तिरहुत और मिथिलांचल के लिए भी बुद्धीजीवियों के साथ बैठक कर योजनाएं बनायेंगे. गरीबी और महंगाई से निपटेंगे. जब समय आयेगा तो जनता के पास जायेंगे और अपना विजन रखेंगे. हमलोगों ने 17 महीने में बहुत काम किया है. भाजपा की तरह किसी को ठगा नहीं है. बिहार में सबको साथ लेकर चलना होगा. भाजपा आरक्षण विरोधी पार्टी है. वह नहीं चाहती कि देश में जाति जनगणना हो. हमलोग की पार्टी पहली ऐसी पार्टी है, जहां संगठन में भी आरक्षण लागू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है