टेली मेडिसिन से घर के पास ही इलाज की सुविधा
जिले के दूर- दराज के मरीजाें काे उनके घर के पास ही गुणवतापूर्ण प्राथमिक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नये सिरे से 1700 एएनएम काे टेलीमेडिसिन सेवा से जोड़ा जायेगा.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले के दूर- दराज के मरीजाें काे उनके घर के पास ही गुणवतापूर्ण प्राथमिक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नये सिरे से 1700 एएनएम काे टेलीमेडिसिन सेवा से जोड़ा जायेगा. इसके लिए पीएचसी, सीएचसी और एपीएचसी में प्रतिनियुक्त एएनएम काे नये एसओपी की ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के लिए शीध्र ही शिड्यूल जारी किया जायेगा. टेलीमेडिसीन सेवा काे और मजबूत बनाने के लिए सभी एएनएम काे टैब दिया गया है. प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार काे नियमित टीकाकरण सेंटर पर टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से मरीजाें काे प्राथमिक इलाज के लिए जिलास्तरीय चिकित्सक से सलाह लेकर मरीजाें काे बतलाएगी. प्रत्येक सेंटर पर 37 प्रकार की दवा उपलब्ध रहेगी. यह टेली मेडिसिन ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से मरीजाें काे सेवा उपलब्ध करायी जाएगी.डॉक्टर के कार्य का मूल्यांकन भी किया जायेगा
टेलीमेडिसिन में काम करने वाले डॉक्टर के कार्य का मूल्यांकन भी किया जायेगा. बताया कि सभी टीकाकरण सेंटर पर यदि कोई कुपोषित बच्चा, गर्भवती महिला आती है तो उसे रेफर की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके संचालन के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. टास्क फोर्स में डीएम, सिविल सर्जन, डीआईओ, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी और सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि शामिल हाेगे. टेलीमेडिसिन सेवा से एपीएचसी को भी जोड़ा जायेगा, ताकि वहां के मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा सके.ऐसे मिलेगी सुविधा
टेली मेडिसिन सेवा का लाभ लेने के अपने पीएचसी, सीएचसी व एपीएचसी के एएनएम व डॉक्टर के मोबाइल में इ संजीवनी एप डाउनलोड होगा. मरीज के इलाज में दिक्कत आने पर एएनएम व डॉक्टर अपने मोबाइल के ई संजीवनी एप से मरीजों को टेली मेडिसीन से जोड़ेंगे और सदर अस्पताल में बैठे चिकित्सक उनका इलाज करेंगे. टेली मेडिसिन में मरीज लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, मरीज की हिस्ट्री, चित्र, भेजकर सेवा का लाभ ले सकते हैं. जांच रिपोर्ट, एक्सरे आदि बीमारी के उपचार के लिए सलाह मांगी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है