अंतरजिला तेलकटवा गिरोह के तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

अंतरजिला तेलकटवा गिरोह के तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:36 AM
an image

-गाड़ी का नंबर बदलकर पुलिस को देते थे चकमा, बेगूसराय से पिपराकोठी तक करते थे लूटपाट

मुजफ्फरपुर.

सरैया थाना क्षेत्र के बखरा चौक स्थित बुद्धा विलेज के पास से पुलिस ने अंतरजिला तेलकटवा गिरोह के तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों पर पूर्व में कई मामले दर्ज हैं. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बेगूसराय के बरौनी से लेकर पिपराकोठी तक ये बदमाश सक्रिय थे. ये एनएच पर खड़े ट्रक और बड़े वाहनों से हथियार के बल पर तेल काटते थे. चालक के विरोध करने पर गोली भी मार देते थे. साहेबगंज और आसपास के इलाके में सक्रिय यह सबसे बड़ा गिरोह था. सरैया थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि बखरा चौक के पास इस गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं और बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में सरैया थानाध्यक्ष ने टीम गठित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाल रंग के कार में सवार गिरोह के साहेबगंज निवासी रौशन कुमार, देवरिया के रहनेवाले ओमप्रकाश कुमार और साहेबगंज के पचरूखिया के गुड्डू कुमार के रूप में की गयी है.रौशन कुमार का दो आपराधिक इतिहास मिला है. बरूराज में हथियार के बल पर तेल काटने और पंडौल में इसके खिलाफ तेल काटने के दौरान हत्या का मामला दर्ज है. ओमप्रकाश के खिलाफ बोचहां में मामला दर्ज है. गुड्डू के खिलाफ भी साहेबगंज में दो और एक अन्य थाने में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपितों की कार से दो नंबर प्लेट भी जब्त किया है. गाड़ी में पश्चिम बंगाल का नंबर प्लेट लगा था. वहीं गाड़ी के भीतर से जब्त नंबर प्लेट पर पटना का नंबर दर्ज है. ये घटना को अंजाम देने के बाद दूसरा नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे. इनके पास से एक पिस्टल, आठ कारतूस, तीन मोबाइल बरामद किया गया है. गाड़ी से पुलिस ने 12 गैलन बरामद किया है. इसमें से पांच में 30-30 लीटर रखा था. पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने बताया कि यह डीजल विभिन्न गाड़ियों से काटा गया है.

पारू में पेट्रोल पंप पर सोये ट्रक चालकों से डेढ़ लाख की हुई थी लूट

मुजफ्फरपुर

. पारू थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी लगाकर सो रहे दो ट्रक चालकों से मंगलवार की रात इसी गिरोह के बदमाशों ने लूटपाट की थी. दो ट्रक चालकों में एक से 78 हजार और दूसरे से 70 हजार रुपये की लूट बदमाशों ने की थी. सूचना मिलने पर जब पंप संचालक ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसायी. इस दौरान वे बाल-बाल बच गये. उनकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बखरा के पास तीन बदमाशों को पकड़ लिया. यह घटना रात्रि करीब 2.30 बजे की है. पंप संचालक ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version