रेलवे को बताएं, कैसा रहा ट्रेन का सफर और जीतें 10 हजार

रेलवे को बताएं, कैसा रहा ट्रेन का सफर और जीतें 10 हजार

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 2:04 AM

-रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रेलवे करा रहा यात्रा वृतांत प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर. रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) की ओर से सभी नागरिकों के लिए हिंदी में रेल यात्रा वृतांत प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. जिसमें रेलकर्मियों सहित जन साधारण के रेल यात्रा संबंधी अनुभव प्राप्त करने व उन अनुभवों के आधार पर रेलवे की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के साथ ही उनमें हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय स्तर पर प्रतियोगिता होगी. हिंदी में लिखे गये रेल कर्मियों सहित जन साधारण के रेल यात्रा संबंधी अनुभव की मांग की गयी है. जारी गाइड लाइन के अनुसार प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में एक को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये , द्वितीय पुरस्कार के रूप में 8 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में छह हजार रुपये व पांच को प्रेरणा पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को 4 हजार की राशि के साथ प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा. वहीं रेल यात्रा वृतांत हिंदी भाषा में न्यूनतम 3 हजार व अधिकतम 3500 शब्दों का होना चाहिये. एक अलग कागज में बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय अथवा निवास का पता, मातृभाषा, मोबाइल नंबर, ई-मेल तथा वृतांत के शब्दों की संख्या आदि का उल्लेख किया जाना अनिवार्य है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी दो प्रतियों में 31 जुलाई तक सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण) रेल कार्यालय,आईटीओ, दिल्ली भेज सकते है. —————— सिलौत स्टेशन की गुमटी 92-सी के पास बने बाइपास मुजफ्फरपुर. जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने सिलौत रेलवे स्टेशन के गुमटी 92-सी के पास अंडरपास बनाने के बाद कार्य शुरू करने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. कहा है कि पहले गुमटी के पास अंडरपास बनाया जाए, इसके बाद ही कार्य शुरू हो. दरअसल, सिलौत रेलवे स्टेशन सोनपुर डिविजन के पास गुमटी नंबर 92-सी के रास्ते के पास रेलवे का काम शुरू हो रहा है. जिससे गुमटी वाला रास्ता बंद हो जाएगा. इसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को समस्या होने लगेगी. सिलौत व आसपास के गांव का संपर्क मनियारी से टूट जाएगा. मनियारी हाई स्कूल व मनियारी सब्जी मंडी जाने का रास्ता बंद हो जाएगा. ग्रामीणों ने जलशक्ति मंत्री को पत्र लिख कर समस्या का निदान कराने का आग्रह किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version