:: तेजी से बदल रहा मौसम, वैज्ञानिकों के अनुसार साफ रहेगा मौसम, बारिश की संभावना नहीं वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम तेजी से बदल रहा है, सुबह के समय पारा के नीचे गिरने से सड़कों पर हल्की ठंड की अहसास होने लगी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 से 15 दिनों में ठंड आने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि ठंड की दस्तक शुरू हो गयी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत सोमवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं करीब चार किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. सुबह के समय करीब 12 बजे तक धूप नहीं निकलने से राहत की स्थिति बनी हुई थी. हाइवे पर सुबह के समय कुछ देर के लिये धुंध का भी सामना करना पड़ा. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि अब बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. फिलहाल सुबह के समय अब हल्का पारा गिरेगा. वहीं दस से पंद्रह दिनों में ठंड का अहसास पूरी तरह से होने लगेगा. उत्तर बिहार में कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. दूसरी ओर मौसम के बदलते ही घरों में एसी और कूलर की रफ्तार थम गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है