11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रक से टकराया, चालक समेत पांच जख्मी

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर पितौझिया व गोपालपुर के बीच मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ घटना में टेंपो पर सवार चार शिक्षिका समेत चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

एनएच-77 पर पितौझिया व गोपालपुर के बीच हुई सुबह 5.30 बजे हुई घटना एक शिक्षिका व टेंपो चालक की हालत नाजुक, एसकेएमसीएच में भर्ती प्रतिनिधि, औराई सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर पितौझिया व गोपालपुर के बीच मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ घटना में टेंपो पर सवार चार शिक्षिका समेत चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया़ इस दौरान अफरातफरी मच गयी़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनियंत्रित टेंपो ने ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया़ चौकीदार दिनेश पासवान सहित अन्य लोगों ने टेंपो में बुरी तरह फंसे चालक को बाहर निकाला़ घायल ऑटो चालक की पहचान सीतामढ़ी के बसवरिया टोला के केशव कुमार के रूप में हुई है. वहीं ऑटो पर सवार मध्य विद्यालय चहुंटा औराई की शिक्षिका लालिमा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुराडीह की शिक्षिका जयश्री कुमारी, रामजेवर उच्च विद्यालय की शिक्षिका फरहत जबीं एवं पल्लवी कुमारी घायल हो गयीं. पल्लवी कुमारी के सिर में गंभीर चोट लगी है और जबड़ा टूट गया. वहीं शिक्षिका लालिमा कुमारी एवं चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जो एसकेएमसीएच में इलाजरत है़ं वहीं अन्य शिक्षिका निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है. घटना करीब सुबह 5.30 बजे हुई़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो चालक को झपकी आयी होगी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया. ज्ञात हो कि राज्य के विद्यालयों में शिक्षकों को सुबह छह बजे विद्यालय पहुंचना है़ इस दौरान दूरदराज से आने वाले शिक्षक सुबह तीन बजे से ही इसकी तैयारी करने लगते हैं. सुबह 6.10 तक शिक्षकों को विद्यालय कैंपस से ग्रुप फोटोग्राफी कर एप के माध्यम से विभाग को भेजना होता है. सुबह 6.10 बजे के बाद फोटोग्राफ भेजने पर अनुपस्थित कर दिया जाता है और उनका वेतन काट लिया जाता है. सरकारी आदेश से शिक्षकों में आक्रोश घटना को लेकर शिक्षक संघ के नेता संजय कुमार, रवि कुमार, प्रभात रंजन समेत अन्य शिक्षकों ने कहा है कि सरकार के फरमान से आये दिन शिक्षकों के साथ हो रही घटनाओं से शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है़ खासकर महिला शिक्षक ज्यादा परेशान है़ं सुबह छह बजे से विद्यालय का पठन-पाठन और दोपहर 1:30 बजे धूप और हीट वेव में घर जाना जोखिम भरा है़ इस कारण शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel