12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज में नीलगाय से टकराया टेंपो, नौ सवार घायल

Tempo collides with Nilgai, nine passengers injured

साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर देवी स्थान के पास हुई घटना साहेबगंज. साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर सीएन कॉलेज से पूरब देवी स्थान के पास सोमवार को एक टेंपो अचानक सामने आये नीलगाय से टकरा गया, जिससे नौ सवार घायल हो गये. घायलों में तरावां निवासी दसई महतो की पत्नी लीलावती देवी, रामपुर सितुआही निवासी संजना देवी, बल्थी रईसी निवासी इरशाद, अमीना प्रवीण, बल्थी नरहर निवासी उमा देवी, जट्टा, अमानत, रुखसाना खातून एवं रवींद्र कुमार है. सीएचसी में घायलों का इलाज किया गया़ वहीं चिकित्सक ने लीलावती देवी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि टेंपो बल्थी से साहेबगंज जा रहा था. इसी बीच अचानक नीलगाय टेंपो के सामने आ गया, जिससे घटना हो गयी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. ————– साहेबगंज :: अनियंत्रित बाइक क्रेन से टकरायी, सवार जख्मी साहेबगंज. साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर स्थानीय इंद्रदेव चौक के पास सोमवार को क्रेन व बाइक की टक्कर हो गयी़ इसमें बाइक सवार पारू थाना क्षेत्र के उस्ती निवासी शत्रुघ्न सहनी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि वह सीएन कॉलेज में अपनी पुत्री को पहुंचाकर साहेबगंज की ओर जा रहा था. इस बीच टैंकर से टकरा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि बाइक चालक नशे में धुत था, जिस कारण इलाज करने में परेशानी हुई़ बताया कि उसे तीसरी बार बैंडेज करना पड़ा. पहले दो बार उसने बैंडेज खोल दिया था और तैश में अनाप-सनाप बोल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें