एनएच किनारे खड़े ट्रक से मालवाहक टकराया टेंपो, चालक की मौत
एनएच किनारे खड़े ट्रक से मालवाहक टकराया टेंपो, चालक की मौत
जैतपुर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में मंगलवार की सुबह दो बजे हुई घटना टेंपो सवार तीन अन्य जख्मी को एसकेएमसीएच कर दिया गया रेफर प्रतिनिधि सरैया, जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में मंगलवार की अहले सुबह दो बजे पोखरैरा स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से टेंट का सामान लदा टेंपो टकरा गया़ घटना में एक युवक की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने करजा थाना क्षेत्र के चमरुआ निवासी मदन महतो के पुत्र चंदन कुमार (25) को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य तीन जख्मी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार (मृतक) टेंट हाउस में बिजली मिस्त्री का काम करता था तथा समारोह में लाइट लगाने का काम करता था. सोमवार को भी चंदन अपने साथियों के साथ बरात में जेनरेटर व लाइट लेकर गया था. बरात से वापसी के समय चंदन व उसके अन्य साथी ऑटो से घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान पोखरैरा चौक के समीप पेट्रोल पंप के सामने कुहासा होने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक में ऑटो टकरा कर पलट गया. इसमें टेंपो में लोड जेनरेटर से चंदन की गर्दन दब जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि पुलिस द्वारा सीएचसी सरैया ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से चारों घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां चंदन को मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. घायल इलाजरत है. वहीं मामले में आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है