– पूजा पंडाल में चोरी से बिजली जलाने पर होगी कार्रवाई- पंडाल संचालकों के आवेदन पर पाएं अस्थायी कनेक्शन
मुजफ्फरपुर.
दुर्गा पूजा में पंडाल में बिजली के अस्थायी कनेक्शन को लेकर बिजली कंपनी ने प्रति किलोवाट के हिसाब से शुल्क तय कर रहा है. इसके लिए पूजा पंडाल संचालकों को एक अस्थायी कनेक्शन का आवेदन देना होगा, जिसमें कितने किलोवाट का कनेक्शन चाहिए. उसके साथ पूजा कमेटी के सचिव के आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी चाहिए. पांच किलोवाट से ऊपर में सिंगल व थ्री फेज दोनों कनेक्शन है और दोनों का शुल्क अलग अलग तय है. इसके लिए सभी कनीय अभियंता को अपने अपने क्षेत्र में पूजा पंडाल की सूची तैयार करने को कहा गया है. बताते चलें कि जिले में करीब डेढ़ सौ से अधिक जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यालय से निर्देश है कि पूजा पंडाल में बिजली चोरी करने पर कार्रवाई करनी है. इसको लेकर अभियंताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. सप्तमी से मेला की शुरुआत होती है, ऐसे में छठे दिन तक पूजा पंडाल संचालकों द्वारा कनेक्शन का आवेदन दिया जाता है. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि सभी जूनियर व अस्सिटेंट इंजीनियर को अपने अपने क्षेत्र में पूजा पंडाल की सूची तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही अस्थायी कनेक्शन की जानकारी भी उन्हें दे दी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है