रामपुर रेलवे ढाला पर टेंपो का चक्का हुआ ब्लास्ट
नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के बगहा-वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के बीच रामपुर रेलवे ढाला पर एक टेंपो का चक्का ब्लास्ट हो गया.
हरनाटांड़. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के बगहा-वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के बीच रामपुर रेलवे ढाला पर एक टेंपो का चक्का ब्लास्ट हो गया. जिससे 5-10 मिनट तक बड़ी गाड़ियों का रेलवे फाटक को पार करने में परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि गेट मैन ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो को किसी तरह रेलवे फाटक से हटवाया और रेलवे ढाला से आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि टेंपो पर सामानों को ओवर लोडिंग कर लाया जा रहा था. अचानक रामपुर रेलवे ढाला पर रेलवे लाइन पर फंस गया और टेंपो का चक्का ब्लास्ट हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है