सावन मेले की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को मिला था निर्देश डीएम ने तय किया था टाइमलाइन, सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी महोत्सव 22 जुलाई से शुरू होगा. इसको लेकर डीएम ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर मेले की तैयारी का निर्देश दिया था. इसमें सबसे मुख्य मधौल से रामदयालु तक का सड़क निर्माण सहित रामदयालु से गरीबनाथ मंदिर तक तक की सड़क को दुरुस्त करने की योजना थी. हालांकि, अब तक सड़क निर्माण की शुरुआत भी नहीं हो सकी है. कार्य पूरा करने के लिए महज दस दिन शेष बचे हुए हैं. स्मार्ट सिटी के तहत जिस तरह जगह-जगह पर सड़कों को गड्ढा कर काटा जा रहा है, उससे तय समय पर काम पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है. अघोरिया बाजार चौक पर स्मार्ट सिटी के तहत काम के लिए सड़क को काट दिया गया है. यह काम पूरा होने के बाद ही कांवरिया मार्ग के निर्माण का काम संभव है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को श्रद्धालु भक्तों के रूट लाइन व अन्य जगह पर बिजली तार की स्थिति का निरीक्षण करने व जर्जर तार बदलने का निर्देश दिया गया, लेकिन इस कार्य की भी शुरुआत नहीं की गयी है. अपर नगर आयुक्त को खराब चापाकलों की मरम्मती करने व जल की गुणवत्ता की जांच पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से कराने को कहा गया था, लेकिन यह काम भी विभागीय आदेश के इंतजार में है. भगवानपुर वाले रोड को ठीक करने के लिए एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कहा गया था, लेकिन इस सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है