विवि में सभी विभाग से बनेगा छात्राओं का दस समूह, घटनाओं पर रखेंगी नजर

विवि में सभी विभाग से बनेगा छात्राओं का दस समूह, घटनाओं पर रखेंगी नजर

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:32 PM

मुजफ्फरपुर.

विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग, आईक्यूएसी व पुलिस प्रशासन मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में गुरुवार को महिला सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विवि के केंद्रीय पुस्तकालय के सीनेट हॉल में कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ) दिनेश चंद्र राय ने की. वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संगीता शाही उपस्थित थीं. इस दौरान कुलपति ने कहा कि बाहरी सहयोग व प्रेरणा से अधिक आंतरिक प्रेरणा व क्षमता के माध्यम से ही महिलाओं का सशक्तीकरण संभव है. इसके लिए स्त्री और पुरुष को खराब विचारों से मुक्त होकर कार्य करने की आवश्यकता है. अधिवक्ता संगीता शाही व पुलिस निरीक्षक पुष्पा कुमारी ने छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया. विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार ने कहा कि महिलाओं को आत्मबल और साहस के साथ आगे बढ़ना है. महिलाएं स्वयं में शक्ति एवं शिव भी हैं. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विभाग से दस छात्राओं का एक समूह बनाया जायेगा. ये छात्राएं विश्वविद्यालय में घटने वाली घटनाओं की जानकारी संकाय के अध्यक्षों को देंगी. यह भी निर्णय लिया गया कि छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखकर दोबारा एक बैठक आयोजित होगी. इस शिविर में महिलाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय विभागों की छात्राएं, शिक्षिकाएं, विभागाध्यक्ष, संकाय के अध्यक्ष सहित महिला शिक्षेकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का संचालन प्रो निभा शर्मा ने किया. कार्यक्रम का संयोजन संयुक्त रूप से आईक्यूएसी के निदेशक प्रो (डॉ) कल्याण झा व विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो (डॉ) मनोज कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version