लीची पैक हाउस व कोर प्रोसेसिंग फैसिलिटी का संचालन करेगी निजी एजेंसी

मेगा फूड पार्क में गोदाम व कोल्ड स्टोरेज के संचालन व देख-रेख के लिये जारी की गयी निविदा

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 8:45 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर मेगा फूड पार्क में लीची पैक हाउस व केला पकाने का चैंबर कोर प्रोसेसिंग फैसिलिटी में शामिल है. इसको लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. इसके संचालन और रख-रखाव की जिम्मेवारी निजी एजेंसी को दी जायेगी. इसको लेकर बियाडा की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. पटना विभाग की ओर से इस संदर्भ में टेंडर जारी किया गया है. जिसके तहत मेगा फूड पार्क, मोतीपुर में लीची पैक हाउस, केला पकाने के चैंबर, गोदाम-02 नंबर, आलू कोल्ड स्टोरेज प्याज कोल्ड स्टोरेज और अन्य संबद्ध सेवाओं के लिए संचालन और रखरखाव को लेकर एजेंसी के लिए निविदा जारी हुई है. बियाडा के अनुसार अगस्त महीने के अंत तक निविदा की प्रक्रिया पूरी होगी. जिसके तहत किसी एक एजेंसी का चयन होगा. बता दें कि पूर्व के प्रोजेक्ट के तहत बियाडा के अनुसार फूड पार्क में 54 एग्री मार्केट के साथ 237 कोल्ड चेन की तैयारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version