20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन में तेजी, साहेबगंज से आगे रेलवे अंडर ब्रिज के लिए टेंडर जारी

हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन में तेजी, साहेबगंज से आगे रेलवे अंडर ब्रिज के लिए टेंडर जारी

छोटे पुल, तटबंध पर मिट्टी कार्य के लिए 89.48 करोड़ से होगा काम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन परियोजना के तहत अब साहेबगंज से आगे निर्माण की रफ्तार तेज होगी. इसको लेकर अलग-अलग कार्यों को लेकर पूर्व मध्य रेल की ओर से टेंडर जारी किया गया है. इसमें हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के निर्माण में साहेबगंज से आगे चिह्नित एरिया में तटबंध में शेष मिट्टी कार्य को पूरा करना है. इसके साथ ही कई रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) भी बनेंगे. रेलवे की ओर से किये गये सर्वे के अनुसार तय जगहों पर छोटे पुल के निर्माण का भी प्रावधान है. इस कार्य की लागत 89,48,41,855 तय की गयी है. बता दें कि अब तक हाजीपुर से पारूखास होते हुये देवरिया तक रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है. अभी हाल में पिछले महीने देवरिया तक 120 किमी. की रफ्तार से स्पीड ट्रायल पूरा हुआ. पारूखास से देवरिया रेलखंड 13 किमी. लंबा है. वहीं हाजीपुर से पारूखास तक 50 किमी. नयी रेल लाइन के कमिशनिंग का काम पूरा हो चुका है.

148 किमी लंबी हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना

हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना 148 किमी. लंबी है. इसी के तहत हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी वर्ष मार्च माह में संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा परियोजना का निरीक्षण किया गया. इस मामले में सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद ही रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन होगा. इससे पूर्व पारू खास व देवरिया तक स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हुई थी. ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से आसपास के इलाके में डेवलपमेंट के साथ रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी.

सोनपुर मंडल के 54 स्टेशनों पर कॉन्ट्रैक्ट पर

विज्ञापन से जुड़े साइन बोर्ड को लेकर सोनपुर मंडल की ओर से ई-ऑक्शन जारी किया गया है. जिसके तहत सोनपुर मंडल के 54 स्टेशनों पर नन डिजिटल साइन बोर्ड के लिये नीलामी होगी. रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क के तहत इस प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल से जारी ई-ऑक्शन के शर्तों के अनुसार 3 वर्षों की अवधि के लिये इसे कॉन्ट्रैक्ट पर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें