7.39 करोड़ से तुर्की चौक से पक्कीसराय तक बनने वाली सड़क का टेंडर जारी

7.39 करोड़ से तुर्की चौक से पक्कीसराय तक बनने वाली सड़क का टेंडर जारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:48 PM

कैबिनेट के फैसले के बाद तीन योजनाओं को लेकर आरसीडी की ओर से टेंडर जारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

तुर्की चौक (एनएच-77) से पक्की सराय चौक भाया मधौल, केरमा, सुस्ता, कच्ची-पक्की चौक तक सड़क निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. हाल में कैबिनेट से मंजूरी के बाद तीन महत्वपूर्ण सड़क योजना को लेकर पथ निर्माण विभाग-1 की ओर से टेंडर जारी किया गया है. जिसमें कांटी क्षेत्र से लेकर मोतीपुर इलाके से जुड़ी आरसीडी की सड़क शामिल है. पथ निर्माण विभाग की ओर से जारी टेंडर के अनुसार एजेंसी चयन और वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद तुर्की से पक्की सराय से जुड़ी योजना तीन महीने में पूरा करना है. और भी दो योजना के लिए दो से चार महीने का समय तय किया गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से इन योजनाओं को लेकर पटना आरसीडी कार्यालय में 4 फरवरी को प्री-बीड मीटिंग आयोजित होगी. वहीं आठ फरवरी को टेक्निकल बीड खोला जायेगा. बता दें कि इसके अलावे कैबिनेट से कांटी (मुजफ्फरपुर) से शिवहर पथ के चौड़ीकरण व मेंटेनेंस कार्य की स्वीकृति मिल गयी. वर्तमान में यह पथ 7 मीटर चौड़ी व 39.05 किमी. लंबी है. जिस पर 299.51 करोड़ का खर्च होना अनुमानित है. चौड़ीकरण के बाद डिवाइडर पथ पटरी के साथ निर्मित होगा. वहीं पथ प्रमंडल संख्या-1 मुजफ्फरपुर के तहत कांटी से रघईघाट चौक 9.70 किमी. अनुमानित खर्च 74.18 करोड़ के साथ पथ प्रमंडल संख्या-2 मे रघईघाट से मीनापुर 9.75 किमी. अनुमानित खर्च 52.56 करोड़ होना प्रस्तावित है.

इन योजनाओं का टेंडर जारी

– तुर्की चौक (एनएच-77) से पक्की सराय चौक भाया मधौल, केरमा, सुस्ता, कच्ची-पक्की चौक तक – 7.39 करोड़

– कांटी (एनएच-28) मड़वन (एनएच-102) रोड में निर्माण – 5.32 करोड़

– मोतीपुर-साहेबगंज रोड में निर्माण – 12.69 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version