24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि के 400 स्टूडेंट्स को रोजगार देगी टीसीएस

-100 घंटे की ट्रेनिंग, इसके बाद टेस्ट व इंटरव्यू से सेलेक्शन

– 35 से अधिक कॉलेजों ने विवि के प्लेसमेंट सेल को दी लिस्ट मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के चार सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की ओर से रोजगार मिलेगा. टीसीएस ने विवि को इसकी जानकारी दी है. इसके बाद विवि के प्लेसमेंट सेल ने तैयारी शुरू की है. सभी अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. कहा गया कि कंपनी के मानक के अनुसार वे छात्र-छात्राओं की लिस्ट विवि को दे दें. टाटा ने कहा-छात्र-छात्राओं के चयन के लिए टेस्ट लेने से पूर्व उन्हें 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद टेस्ट में प्रशिक्षण के दौरान बतायी बातें पूछी जाएंगी. टेस्ट व साक्षात्कार के बाद जो स्टूडेंट्स सफल हाेंगे, उन्हें पांच से छह लाख रुपये का पैकेज ऑफर देंगे.विवि ने इसके लिए कॉलेजों को गूगल फॉर्म भी भेजे हैं. उसी में छात्र-छात्राओं की जानकारी देनी है. जानकारी देने के बाद प्लेसमेंट सेल इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा. पूर्व के प्लेसमेंट ड्राइव में नहीं दिखी थी रुचि बता दें कि विवि में पहली बार प्लेसमेंट सेल सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. इससे पूर्व भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था. हालांकि, छात्र-छात्राओं ने ही उसमें रुचि नहीं दिखायी थी. अंतिम रूप से कई छात्रों का चयन किया गया था, लेकिन उन्होंने फोन पर रिस्पांस नहीं दिया था. ऐसे में कंपनी ने प्रोजेक्ट ही बंद कर दिया. प्लेसमेंट सेल ने कहा है कि छात्र-छात्राओं को तैयारी करनी चाहिए. देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियां लगातार परिसर में प्लेसमेंट के लिए पहुंचेंगी. ऐसे में वे तैयार रहेंगे तो निश्चय ही उनका चयन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें