पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में गवाही, एक पक्षद्रोही करार

पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में गवाही, एक पक्षद्रोही करार

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:27 AM

-जिला जज की अदालत में चल रहा है मामला-दूसरे गवाह ने कहा: मुझे कुछ जानकारी नहीं

-12 दिसंबर को होगी अब मामले में सुनवाई

-पहले भी एक गवाह हो चुका है पक्षद्रोही

मुजफ्फरपुर.

पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक रोहित की हत्या मामले में सोमवार को जिला जज की कोर्ट में दो गवाहों की गवाही करायी गयी. कल्याणी न्यू मार्केट निवासी रमेश कुमार को कोर्ट ने पक्षद्रोही करार दिया. गवाही के दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना कि मुझे कोई जानकारी नहीं है. मेरा बयान पुलिस ने नहीं लिया था. मैं इस मामले में पहली बार गवाही देने आया हूं . वही नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा नवाब रोड निवासी दुकानदार दानिश हुसैन ने अपनी गवाही में कहा कि यह घटना लगभग 7 बजे की है. उस समय मैं अपनी दुकान में बैठकर क्रिकेट मैच देख रहा था. मेरे दुकान के पीछे चटाई बम की आवाज सुनाई दी. कुछ समय बाद वहां मीडिया की भीड़ जुट गयी, तब मुझे पता चला कि पूर्व मेयर व उनके ड्राइवर की हत्या हुई है. मैंने हमलावर को नहीं देखा. मैं किसी को नहीं पहचानता हूं.पुलिस ने मेरा बयान नहीं लिया था. इसके पूर्व पहली गवाही कल्याणी निवासी शंकर प्रसाद गुप्ता ने 20 सितम्बर को दी थी. . उन्होने हत्याकांड से जुड़ी किसी तरह की जानकारी हाेने की बात से इनकार किया था .काेर्ट ने 12 दिसम्बर काे सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है.

यह था मामला :

23 सितंबर 2018 की शाम पूर्व मेयर समीर कुमार अपनी कार से चालक राेहित कुमार के साथ अखाड़ाघाट स्थित अपने होटल से घर लौट रहे थे.इस दाैरान चंदवारा के नवाब रोड में पूर्व मेयर समीर कुमार की कार पर बाइक सवार अपराधी ने अत्याधुनिक हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में पूर्व मेयर और उनके चालक की माैके पर ही माैत हाे गयी थी . घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी थी .तत्कालीन नगर थानेदार मो सुजाउद्दीन के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी थी.जिसमें अज्ञात अपराधियाें काे आराेपी बनाया गया था.नगर थाने के साथ एसटीएफ भी इस केस में शूटराें की गिरफ्तारी पर लगी थी.जिसके बाद एसटीएफ ने पटना एयरपाेर्ट से शूटर गाेविंद काे गिरफ्तार कर लिया था.वहीं, सुजीत को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था.पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान सुजीत शूटर गोविंद की बाइक चला रहा था . नगर पुलिस ने गाेविंद और सुजीत के अलावा अन्य आराेपियाें पर 2019 में चार्जशीट दायर की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version