17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन हजार वर्ग फुट में तैयार जिले के माइक्रो इंडस्ट्री से कपड़ा उत्पादन शुरू

तीन हजार वर्ग फुट में तैयार जिले के माइक्रो इंडस्ट्री से कपड़ा उत्पादन शुरू

बेला में मंगलवार को उद्योग एवं पर्यटन मंत्री ने यूनिट का किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर.

बेला औद्योगिक क्षेत्र में गारमेंट की माइक्रो इंडस्ट्री ब्रांडेड कंपनी को कपड़ा तैयार कर एक्सपोर्ट करेगी. मंगलवार को बेला में उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने माइक्रो इंडस्ट्री का उद्धाटन किया. मंत्री ने निरीक्षण कर टेक्सटाइल यूनिट को लेकर उद्यमी को प्रोत्साहित किया. साथ ही मौके पर मौजूद बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद से औद्योगिक क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की. बताया गया कि इस माइक्रो इंडस्ट्री को इसी वर्ष जुलाई में मल्टीपल शेड में तीन हजार वर्ग फुट जगह आवंटित किया गया था. जिसे रेनोवेशन कर उद्यमी को उपलब्ध कराया गया. वहीं महज तीन महीने में प्रोडक्शन भी शुरू हो गया. बता दें कि संबंधित टेक्सटाइल की ब्रांडेड कंपनी की यूनिट भी बेला में पहले से संचालित है. जिसे जिले की माइक्रो कंपनी कपड़ा तैयार कर उपलब्ध करायेगी.

बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की कवायद शुरू

बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण की कवायद शुरू हो गयी है. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने सुविधाओं को लेकर सवाल किया. इसके बाद बियाडा के डीजीएम ने जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 4.24 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है. इसके साथ ही एरिया में नाला निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने की बात कही गयी. इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट को लेकर भी कवायद चल रही है. पूरे बियाडा क्षेत्र में जल्द ही रोशनी की व्यवस्था बेहतर होगी. बता दें कि हाल में बियाडा के निदेशक ने औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया था. साथ ही उद्यमियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उद्यमियों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें