पुनर्परीक्षा की मांग पर सड़कों पर उतरे कई संगठन के कार्यकर्ता
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीपीएससी पीटी पुनर्परीक्षा की मांग पर सोमवार को आर.वाइ.ए. और आइसा के राज्यव्यापी चक्का जाम के तहत शहर में हरिसभा चौक से कल्याणी, मोतीझील, तिलक मैदान रोड, जवाहर लाल रोड और छोटी कल्याणी तक मार्च निकाला गया. कल्याणी चौक पर मार्च को संबोधित करते हुए आरवाइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि बीपीएससी की 70वीं पीटी पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ सम्पन्न हुई. परीक्षा रद्द करने की मांग पर अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे.आइसा के संयोजक दीपक कुमार ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार बिहार में सुशासन के बड़े बड़े दावे करती है, पर एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में सफल नहीं है. आरवाइए के सचिव एडवोकेट मुकेश पासवान ने कहा कि बिहार इस वक्त शिक्षा और परीक्षा माफियाओं के गिरफ्त में है. आरवाइए के उपाध्यक्ष शफीकुर्रहमान ने कहा कि मुजफ्फरपुर केंद्र पर परीक्षा देने वाले पटना जिले के पालीगंज के एक छात्र ने तनाव में अपनी जान ले ली. मार्च में माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष फहद जमां, असलम रहमानी, आरवाईए नेता एजाज अहमद,अजय कुमार कुशवाहा, सुशील कुमार यादव, विकास कुमार, अशोक कुमार, शिवम कुमार, संतोष कुमार, ब्रजकिशोर सहनी, मो रेहान, प्रमुख राम, हरदेव राम राम, मोहम्मद जावेद अख्तर और मनीष यादव आदि शामिल थे.
एआइडीएसओ ने निकाला जुलूसबीपीएससी छात्रों पर सरकार द्वारा की गयी लाठीचार्ज के विरोध में एआइडीएसओ ने एलएस कॉलेज के मुख्य द्वार से जुलूस निकालकर पुतला दहन किया. एआइडीएसओ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि यदि सरकार छात्रों की न्यायपूर्ण मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो हम मजबूर होकर इस आंदोलन को और तेज करेंगे.मार्च में जिला कमेटी सदस्य संतोष कुमार, अली अख्तर, मौसम कुमार, रामइश्वर राम, विवेक कुमार शर्मा, रोहित कुमार, चंदन कुमार पासवान, सोनू कुमार और उत्पल कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है