कुढ़नी़ संविदा पर नियुक्त जिले भर की एएनएम अपनी मांगों को लेकर सकरी सरैया में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के समक्ष प्रदर्शन की तैयारी में जुटी थी. मंत्री का पटना से मुजफ्फरपुर जाने की सूचना पर सभी जुटी थीं. मंत्री के सकरी सरैया में पहुंचने से पहले तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित एएनएम को समझा-बुझाकर अलग कर दिया. इसी बीच मंत्री का काफिला आगे निकल पड़ा. संविदा पर नियुक्त एएनएम फिंगर से हाजिरी बनाने पर रोक लगाने, ड्यूटी का समय बदलने समेत अन्य मांगों को मंत्री के समक्ष रखने के लिए पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है