सबस्टेशन में एमआइटी के छात्रों ने ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों के बारे में जाना

एमआइटी मुजफ्फरपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के चौथे सेमेस्टर के छात्रों ने हाल ही में भिखनपुरा 132 केवी सबस्टेशन में एक औद्योगिक दौरे में भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 3:22 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी मुजफ्फरपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के चौथे सेमेस्टर के छात्रों ने हाल ही में भिखनपुरा 132 केवी सबस्टेशन में एक औद्योगिक दौरे में भाग लिया. इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को विद्युत उत्पादन, वितरण, और ऊर्जा प्रबंधन के तकनीकी पहलुओं की गहन जानकारी प्रदान करना था, जिससे उनके व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि हो सके. भ्रमण के दौरान, छात्रों ने सबस्टेशन में लगे विभिन्न विद्युत उपकरणों, सुरक्षा प्रणाली और ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों का अवलोकन किया. उन्हें सबस्टेशन के संचालन से जुड़े विभिन्न चरणों और विद्युत वितरण प्रक्रिया के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई. इसके अलावे छात्रों को विशेषज्ञों के साथ संवाद करने का अवसर भी मिला, जिससे वे उद्योग में प्रचलित नयी तकनीकों को समझ सके. जानकारी दी गयी कि इस औद्योगिक दौरे को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष डा. आरपी गुप्ता और अन्य प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. विभाग ने इस दौरे का आयोजन छात्रों के करियर विकास और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया. छात्रों ने इस अनुभव को बहुत ही लाभकारी बताया और इसे उनके व्यावसायिक एवं तकनीकी ज्ञान में सहायक माना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version