मन के सौंदर्यी करण काम रूकवाया

The beautification work of the mind was stopped

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 5:15 PM

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन में चल रहे सौंदर्यीकरण काम को स्थानीय धोबियों ने रुकवा दिया. विरोध प्रदर्शन कर रहे धोबी समाज का कहना था कि पहले धोबी घाट का निर्माण हो उसके बाद सौंदर्यीकरण का काम किया जाये, इस निर्माण के चक्कर में उनकी रोजी रोटी बंद हो गयी है. ऐसे में उनका पूरा परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच जायेगा. निर्माण एजेंसी की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में सुलह करवाया, उसके बाद हंगामा शांत हुआ. निर्माण कार्य का विरोध कर रहे धोबी समाज के लोगों का कहना है कि सिकंदरपुर झील में वर्षों से धोबी समाज कपड़ा धोते आया है. सौंदर्यकरण काम के नाम पर इसे बंद करा दिया गया है, रजक समाज के नेता देवन रजक का कहना है कि रजक समाज के साथ मुजफ्फरपुर नगर निगम दोहरा बर्ताव कर रही है. छह जगह पर धोबी घाट के लिए जगह चिन्हित कर मुख्यमंत्री के द्वारा पैसा भी निर्गत कर दिया गया, 4 साल होने के बाद भी अब तक धोबी घाट का निर्माण नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को बैठकर आपस में सुलह करवा दी गई है निर्माण एजेंसी जल्द ही धोबी घाट का निर्माण करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version