13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक का संतुलन बिगड़ा, रास्ते पर गिरे युवक काे कुचलते निकल गया पिकअप, मौत

बाइक का संतुलन बिगड़ा, रास्ते पर गिरे युवक काे कुचलते निकल गया पिकअप, मौत

प्रतिनिधि, मड़वन पानापुर करियात थाना क्षेत्र के रौतिनिया अंबेडकर द्वार के समीप एनएच 722 पर अज्ञात वाहन से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इस दौरान लगभग एक घंटे तक युवक का शव एनएच पर पड़ा रहा. मौके पर पहुंची पनापुर करियात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक मड़वन की तरफ से शहर की ओर जा रहा था. इसी दौरान आगे-आगे जा रही ऑटो ने अचानक ब्रेक लगा दिया. पीछे चल रहे बाइक सवार ने भी ब्रेक लगाया. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया. युवक सड़क पर गिर पड़ा. एक अज्ञात पिकअप उसे कुचलते हुए निकल गयी. मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पानापुर करियात व करजा पुलिस को दी. पानापुर करियात व करजा पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल की. पानापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के थतियां निवासी 22 वर्षीय विक्रम कुमार के रूप में हुई. विक्रम मड़वन में अपने मौसा किशोर साह के घर शादी समारोह में आया था. वहां से सोमवार को घर लौट रहा था. थानाध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel