फल विक्रेता को बेरहमी से पीटते पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, घटना का वीडियो वायरल
मोतीपुर : बरुराज पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है. थाने के तीन पदाधिकारी एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस के जवान और पदाधिकारी उक्त युवक को उठाकर अपनी गाड़ी में भी लादते दिख रहे हैं. गाड़ी के अंदर भी उसकी पिटाई की जा रही है.
मोतीपुर : बरुराज पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है. थाने के तीन पदाधिकारी एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस के जवान और पदाधिकारी उक्त युवक को उठाकर अपनी गाड़ी में भी लादते दिख रहे हैं. गाड़ी के अंदर भी उसकी पिटाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस जिस युवक को पीट रही है, वह बरुराज थाना क्षेत्र के परसौनिनाथ गांव का रहनेवाला सुरेंद्र साह है. वह फुलवरिया चौक पर फल बेचने का काम भी करता है. पिटाई से बुरी तरह जख्मी सुरेंद्र साह की चिकित्सा पीएचसी में करायी गयी है. बताया जा रहा है कि उसके सिर में गंभीर चोटें लगी हैं. उसका एक हाथ भी टूट गया है. पैर में भी जख्म है. पुलिस ने उसके दो बेटों को भी हिरासत में ले लिया है.
पुलिस अब उक्त मामले में जख्मी फल विक्रेता के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, पत्थरबाजी करने, महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज करने की तैयारी में है. पुलिस के तीन पदाधिकारी जमादार अखिलेश यादव, योगेंद्र सिंह, दारोगा शमशेर आलम और दो महिला पुलिसकर्मियों की चिकित्सा भी पीएचसी में करायी गयी है. बताया जा रहा है कि सभी पुलिसकर्मी फल विक्रेता और उनके साथियों के पत्थरबाजी, पुलिस पर हमला में जख्मी हुए हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान पुलिस का गश्तीदल गश्त पर था. इसी दौरान फुलवरिया चौक पर कुछ फल विक्रेता फल बेचते पाये गये. पुलिस को देखकर और दुकानदार भाग निकले, लेकिन सुरेंद्र साह मौके पर ही रहा.
पुलिस ने जब उसे दुकान बंद करने को कहा, तो वह पुलिस से उलझ गया. इसके बाद गश्ती में शामिल पदाधिकारी शमशेर आलम ने थाने को सूचना दी. उसके बाद पुलिस का दूसरा दल मौके पर पहुंचा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब दूसरा दल वहां पहुंचा, तो सुरेंद्र साह और दर्जन भर अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पत्थरबाजी करने लगे.
महिला पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया. पत्थरबाजी में तीन जमादार और दो महिला पुलिस जख्मी हैं. वहीं, जब जख्मी फल विक्रेता के परिजनों से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनलोगों ने घटना के संबंध में चुप्पी साध ली है.
Posted By : Kaushal Kishor