आकांक्षी जिला के तहत चार से 30 सितंबर तक चलेगा अभियान

आकांक्षी जिला के तहत चार से 30 सितंबर तक चलेगा अभियान

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 12:34 AM

– 4 जुलाई को जिला स्तर, 5 को मुशहरी प्रखंड, 6 जुलाई को मुशहरी प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत में होगा आगाज – आकांक्षी प्रखंड मुशहरी में 6 सूचकांक के तहत निर्धारित प्लान के अनुरूप शत-प्रतिशत होगा उपलब्धि हासिल मुजफ्फरपुर. नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम व आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत चार जुलाई 30 सितंबर तक संपूर्ण अभियान चलेगा. इसको लेकर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ बैठक अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देने व प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिये. इस अभियान के अंतर्गत 6 सूचकांक जो आकांक्षी जिला से संबंधित है और 6 सूचकांक जो आंकाक्षी प्रखंड कार्यक्रम से संबंधित है, दोनों स्तर पर 30 सितंबर तक शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना है. इसके लिए डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्लान व रणनीति के अनुरूप 30 सितंबर तक हर हाल में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिये. मुजफ्फरपुर जिला तथा मुशहरी प्रखंड को क्रमशः आकांक्षी जिला व आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयन कर स्वास्थ्य व पोषण, कृषि व शिक्षा के 6 सूचकांक को निर्धारित कर तीन माह (4 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक) के भीतर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करनी है. इसके लिए 4 जुलाई को जिला स्तर पर, 5 जुलाई को मुशहरी प्रखंड में तथा 6 जुलाई को मुशहरी प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत में सम्पूर्णता अभियान को जनांदोलन के स्वरूप में शुभारंभ किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को साप्ताहिक बैठक कर कार्य में प्रगति लाने, मुशहरी प्रखंड स्तर पर पाक्षिक बैठक करने तथा जिला स्तर पर मासिक बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य में तेजी लायी जायेगी. संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 6 सूचकांक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण बढ़ाना, उच्च रक्तचाप व मधुमेह की जांच को बढ़ाकर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना, गर्भवतियों की स्वास्थ्य एवं पोषाहार में सुधार लाते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना, किसानों की मिट्टी जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना, जीविका द्वारा समूह ऋण बढ़ाते हुए ससमय ऋण देना और उसकी वसूली करना शामिल है. बैठक में सहायक समाहर्ता डाॅ. आकांक्षा आनंद, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, डीपीएम जीविका अनिशा गांगुली, बीडीओ मुशहरी चंदन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version